31 Oct, 2025
BY: प्रियंशु कुमारऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.4 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने इस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 17 साल बाद टी20 मुकाबला गंवाया, जिसकी वजह से उनकी जीत की स्ट्रीक समाप्त हो गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। टॉप ऑर्डर जोश हेज़लवुड के सामने पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और उनकी पारी की वजह से टीम इंडिया पहली पारी में 125 के स्कोर तक पहुँच पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और आसानी से इस लक्ष्य का पीछा किया।
बीच में विकेट चटका कर टीम इंडिया ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अंत में 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Thanks For Reading!