13 Oct, 2025

BY: Shubhamvada

'बर्थडे गर्ल' ने टीम इंडिया के अरमानों पर फेरा पानी, एनाबेल सदरलैंड ने रचा इतिहास

ICC विमेंस वर्ल्ड कप में रविवार, 12 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के खिलाफ खेला गया।

जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर दिया।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की युवा गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेरा और साथ ही बर्थडे के दिन रिकॉर्ड बना दिया।

मैच के दिन यानी 12 अक्टूबर को एनाबेल सदरलैंड अपना 24वां जन्मदिन मना रही थी। जहां उन्होंने भारत के खिलाफ पंजा खोला।

एनाबेल सदरलैंड ने अपना पहला शिकार प्रतिका रावल को बनाया जो 31वें ओवर में 75 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज तेजी से रन बटोर रहे थी और ऑस्ट्रेलिया टीम पर हावी हो रही थी तभी एनाबेल सदरलैंड ने अपना जादू दिखाया।

एनाबेल सदरलैंड ने अपने लगातार 2 ओवर (43 और 45) में ऋचा और जेमिमा को बारी-बारी से पवेलियन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसने टीम इंडिया की 350 के पार पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया और फिर पारी लड़खड़ाने लगी।

49वें ओवर में आखिरी 2 विकेट लेकर उन्होंने अपने 5 विकेट पूरे किए। इस तरह अपने 9.5 ओवर में सदरलैंड ने सिर्फ 40 रन दिए और 5 शिकार किए।

अपना 45वां वनडे मैच खेल रही सदरलैंड ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया।

उन्होंने सिर्फ 5 विकेट ही पूरे नहीं किए बल्कि एक ऐसा इतिहास भी रच दिया, जो महिला क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ।

महिला ODI में ये पहला ही मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन पर एक पारी में 5 विकेट लिए।