6 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी का पहला लुक सामने आया है।

इस बार एशिया कप में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के खेलेगी।

ASIA CUP 2025 TEAM INDIA NEW JERSEY

ड्रीम 11 से डील खत्म होने के बाद टीम इंडिया कि नई जर्सी का पहला लुक सामने आया है।

नई जर्सी में देखा जा सकता है कि टी शर्ट पर कोई भी स्पॉन्सर का नाम नहीं है।

जर्सी की बाएं ओर बीसीसीआई का लोगो है, जबकि दाहिने तरफ डीपी वर्ल्ल एशिया कप 2025 लिखा हुआ है।

डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2025 का स्पॉन्सर है। इसके अलावा जर्सी पर केवल इंडिया का नाम लिखा हुआ है।