26 Jul, 2025

BY: Shubhamvada

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

एशिया कप 2025 को लेकर एशियन क्रिकेट काउंंसिल और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा ऐलान किया है।

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल तो सामने नहीं आया है पर ऐसा दावा किया जा रहा है इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा।

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 4-4 टीमों के दो ग्रुप होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा होंगे।

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

9 सितंबर से 28 सितंबर कर चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा।