19 Sep, 2025
BY: Shubhamvadaएशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला ओमना के खिलाफ खेल रही है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इसी के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।
बुमराह की जगह हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की जगह अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है।
अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में शतक लगा सकते हैं। दरअसल वो अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने से बस 1 विकेट दूर हैं।
अर्शदीप सिंह ने 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट चटकाए।
अगर आज ओमान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप 1 विकेट ले लेते हैं तो वो भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।