15 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

Asia Cup 2025: सुपर-4 से कट सकता है पाकिस्तान का पत्ता!

एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत कास्वाद चखा।

यूएई की इस जीत के साथ ही भारत का सुपर-4 का टिकट पक्का हो गया और ओमान का टूर्नामेंट से बाहर होना।

यूएई की इस जीत से किसी टीम का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो है पाकिस्तान है।

दरअसल पाकिस्तान और यूएई दोनों ने ही एशिया कप 2025 में अपने दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार का मुंह देखा है।

ऐसे में 17 सितंबर को अगर यूएई पाकिस्तान को हरा देता है तो यूएई का सुपर-4 का टिकट कंफर्म और पाकिस्तान का पत्ता कट जाएगा।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पॉइंट टेबल पर 4 अंको के साथ टॉप पर है।