30 Jul, 2025
BY: Shubhamvadaअभिषेक शर्मा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। करियर में पहली बार उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।
अभिषेक शर्मा ने पहली बार ये मुकाम हासिल किया और अपने साथी दोस्त ट्रेविस हेड को पछाड़ दिया।
आईपीएल में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं।
ICC की जारी ताजा रैंकिंग्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंक लेकर टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 814 रेटिंग अंक के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में एक और भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है। इस खिलाड़ी का नाम है तिलक वर्मा।
तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में 804 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।