Yuvraj Singh: ये किस हसीन संग नजर आए युवराज सिंह? वायरल तस्वीर से तलाक की अफवाह हुई तेज
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। इस वायरल तस्वीर ने चारों तरफ हडकंप मचा दिया।
इस तस्वीर में युवराज सिंह एक शिप पर विदेशी महिला के साथ नजर आ रहे हैं, जिसके साथ उनके तलाक की खबरें भी तेज हो गईं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
तो आपको बता दें कि युवी ने एक ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया, जिसमें वह एक विदेशी मॉडल के साथ नजर आए।
इस मॉडल का नाम अन्नालिया फ्रेजर है। अन्नालिया ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक टेनिस प्लेयर, एक्टर और स्पोर्ट्स मीडिया पर्सन बताया है।
युवराज के साथ तस्वीर आने के साथ अन्नालिया की चर्चा तेज हो गई है। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर युवराज के साथ नजर आने वाली हसीना कौन है।
वहीं बात युवराज के तलाक की, तो सोशल मीडिया पर एक यूजर ने युवराज और मॉडल की तस्वीर शेयर करते हुए तलाक की अफवाह को हवा दी, जो पूरी तरह से झूठ है।
Another divorce loading in Gambhir era ....? pic.twitter.com/ZWO6ZugHVc
— lakshman (@rebel_notout) December 9, 2025