Year Ender 2025: सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 30 Dec 2025, 12:00 AM Updated: 30 Dec 2025, 12:15 AM Saim Ayub, Jayden Seales and Sahibzada Farhan 1 / 6 साल 2025 में जहां कई बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया, वहीं कुछ खिलाड़ियों के नाम एक अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। 2 / 6 साल 2025 में सबसे ज्यादा 8 बार जीरो पर आउट होकर सैम अय्यूब ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 3 / 6 44 पारियों में 7 बार बिना खाता खोले आउट होकर रॉस्टन चेज़ दूसरे नंबर पर रहे। 4 / 6 3 पारियों में 6 बार जीरो पर आउट होकर शाहीन अफरीदी टॉप-3 में शामिल रहे। 5 / 6 वेस्टइंडीज के जेडन सील्स 2025 में 6 बार जीरो पर आउट होकर चौथे स्थान पर रहे। 6 / 6 25 पारियों में 6 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे शेरफाने रदरफोर्ड टॉप-5 में रहे। Follow Us