Year Ender: KL Rahul to shivam dube these 5 Indian players welcome a baby in 2025
1 / 7
Year Ender: जेंटलमैन गेम में मैदान में परफॉर्मेंस से इतर देखें तो 2025 कई क्रिकेटर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उनके घर किलकारी गूंजी और जिंदगी में नई जिम्मेदारी मिली।
2 / 7
बच्चे का जन्म होना किसी भी इंसान के लिए बेहद इमोशनल लम्हा होता है। आइए जानते हैं कि पिछले 12 महीनों में कौन-कौन से भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिनको पिता बनने की खुशनसीबी हासिल हुई।
3 / 7
केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेबी गर्ल का स्वागत किया। ये खबर आईपीएल 2025 के दौरान सामने आई, जब राहुल कुछ वक्त के लिए अपने परिवार के साथ बिताने के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम से दूर हो गए थे।
4 / 7
भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर में इस साल दोहरी खुशियां आईं। 14 जून 2025 को उनकी वाइफ साची मरवाह ने 2 जुड़वां बेटों को जन्म दिया। ऑलराउंडर ने खुद ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।
5 / 7
टीम इंडिया के क्रिकेटर शिवम दुबे 13 फरवरी 2025 को दूसरी बार पिता बने, जब उनकी वाइफ अंजुम खान ने बेबी गर्ल महविश को जन्म दिया।
6 / 7
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ सागरिका घाटगे ने 16 अप्रैल, 2025 को एक बेबी बॉय को वेलकम किया। बता दें कि इस कप ने 24 अप्रैल 2017 को सगाई और फिर 23 नवंबर 2017 को शादी कर ली थी।
7 / 7
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ सागरिका घाटगे ने 16 अप्रैल, 2025 को एक बेबी बॉय को वेलकम किया। बता दें कि इस कप ने 24 अप्रैल 2017 को सगाई और फिर 23 नवंबर 2017 को शादी कर ली थी।