John Cena, Diwali 2025: जॉन सीना ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, WWE ने का आया रिएक्शन; देखें VIDEO

उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की।
Wishing a happy Diwali to everyone around the world.
— John Cena (@JohnCena) October 20, 2025
जॉन सीना की इंस्टा पोस्ट पर 'डबल्यूडबल्यूई इंडिया' का रिएक्शन भी आया। डबल्यूडबल्यूई चैंपियन ने इंस्टा पर दिये की तस्वीरें शेयर कीं।
वहीं डबल्यूडबल्यूई इंडिया की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें जॉन सीना सहित तमाम स्टार रेसलर फैंस को दिवाली की बधाई देते नजर आए।
बता दें कि दिवाली को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। भारत में सबसे ज्यादा इस त्योहार की रोशनी दिखाई देती है।