Who is Shrinivas Mandhana: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी अचानक टाल दी गई है। उनकी शादी संगीतकार पालाश मुच्छल से रविवार को सांगली में होने वाली थी। लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई। इसी वजह से परिवार ने तुरंत फैसला लिया कि शादी फिलहाल रोक दी जाए।
स्मृति मंधाना की शादी अचानक टाल दी गई क्योंकि उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई।
शादी सांगली में होने वाली थी और सभी तैयारियां लगभग पूरी थीं। लेकिन पिता की हालत खराब होते ही माहौल चिंताजनक हो गया।
मैनेजर तुषीन मिश्रा ने बताया कि नाश्ते के दौरान श्रीनिवास मंधाना अचानक अस्वस्थ हो गए। इंतजार करने पर भी स्थिति सुधरी नहीं, बल्कि और बिगड़ती गई।
परिवार ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
श्रीनिवास मंधाना पेशे से केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं और पत्नी स्मिता गृहिणी हैं। उनका परिवार शुरू से ही क्रिकेट से गहराई से जुड़ा रहा है।
श्रीनिवास मंधाना डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं और भाई श्रवण महाराष्ट्र अंडर-19 टीम तक पहुंचे थे। श्रीनिवास हमेशा चाहते थे कि उनका कोई बच्चा भारत के लिए खेले, और स्मृति ने ये सपना पूरा किया।