Who Welcomed Virat Kohli at Ranchi Airport: जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रांची पहुंचे तो उनका स्वागत एक बहुत ही खास चेहरे ने किया। वो खास चेहरा थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली जब रांची पहुंचे तो उनका खास स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पूर्व साथी खिलाड़ी सौरभ तिवारी मौजूद थे।
ये मुलाकात दोनों की पुरानी दोस्ती और मैदान पर बिताए पलों को फिर याद दिला गई। दोनों ने युवा दिनों में कई अहम पारियां मिलकर खेली थीं।
सौरभ तिवारी को 2008 में पहचान मिली जब वे कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीते। उस टूर्नामेंट में उन्होंने मध्यक्रम में शानदार भूमिका निभाई थी।
बाद में आईपीएल में भी दोनों ने एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। वहां उनकी साझेदारी ने फिर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी थीं।
शुरुआती आईपीएल वर्षों में तिवारी की तुलना एमएस धोनी के बाएं हाथ वाले एडिशन से की जाती थी। उनकी पावर-हिटिंग और झारखंड पृष्ठभूमि ने यह समानता और मजबूत की।
अब सौरभ तिवारी जेएससीए के सचिव के रूप में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी भूमिका के चलते वे रांची एयरपोर्ट पर कोहली का स्वागत करने पहुंचे थे।