ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने भारत के खिलाफ कमाल कर दिया। उन्होंने सिर्फ 3 गेंदों में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े सिक्स हिटर्स को पवेलियन भेजा।
2 / 6
जितेन ने 142 किमी/घंटा की रफ्तार से डिलीवरी डालकर अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया। अभिषेक 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर खतरनाक मूड में थे, लेकिन जितेन ने उनका खेल खत्म कर दिया।
3 / 6
संजू सैमसन की स्ट्रेट ड्राइव गेंद जितेन की उंगलियों से लगकर सीधे स्टंप पर जा लगी। हार्दिक पंड्या क्रीज से बाहर थे और रन आउट होकर लौट गए। इस तरह जितेन ने लगातार दूसरे बड़े बल्लेबाज को आउट किया।
4 / 6
जितेन रामानंदी का जन्म गुजरात में हुआ था। वह बड़ौदा की घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पंड्या के साथ खेल चुके हैं। यही वजह है कि भारत और खासकर हार्दिक से उनका गहरा कनेक्शन है।
5 / 6
भारत में करियर न बना पाने के बाद जितेन ओमान चले गए और वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अब उन्होंने अपने ही देश के खिलाफ धाक जमाकर सबका ध्यान खींचा।
6 / 6
जितेन ने 2025 में अमेरिका के खिलाफ वनडे और टी20 डेब्यू किया। अब तक 4 टी20 मैचों में उनके नाम 3 विकेट हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.17 रहा है।