मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लंकाशर क्रिकेट क्लब ने फारूख इंजीनियर के नाम पर एक स्टैंड समर्पित किया है।
2 / 6
वह ऐसे दूसरे भारतीय बने हैं जिन्हें इंग्लैंड में यह सम्मान मिला है। इससे पहले यह गौरव सचिन तेंदुलकर को मिला था।
3 / 6
फारूख इंजीनियर भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उनका जन्म 25 फरवरी 1938 को मुंबई में हुआ था। वह 60 और 70 के दशक में भारतीय टीम के लिए मैच विनर रहे हैं।
4 / 6
फारूख इंजीनियर को विकेट के पीछे उनकी जबरदस्त फुर्ती और स्टंपिंग स्किल्स के लिए जाना जाता था। साथ ही उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से भारत को संकट से निकाला।
5 / 6
उन्होंने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2611 रन बनाए। उनका टेस्ट औसत 31.08 का रहा, जो उस दौर के हिसाब से शानदार माना जाता है।
6 / 6
इंजीनियर ने इंग्लैंड में लंकाशर के लिए 1968 से 1976 तक खेला और 5942 रन बनाए। साथ ही 429 कैच और 35 स्टंपिंग के साथ वह लंकाशर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते थे।