कौन हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड? जिनके साथ 3 बच्चे होने और 8 साल रहने के बाद फुटबॉलर ने की सगाई

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज अब आधिकारिक रूप से सगाई कर चुके हैं। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अंगूठी की तस्वीर के साथ लिखा "Yes, I do"
रोनाल्डो और जॉर्जिना पिछले 8 साल से साथ हैं। दोनों की कहानी 2016 में मैड्रिड के एक गुच्ची स्टोर से शुरू हुई, जहाँ जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थीं।
उनके दो बेटियां अलाना मार्टिना और बेला एसमेराल्डा हैं, साथ ही जॉर्जिना रोनाल्डो के बाकी तीन बच्चों की भी परवरिश करती हैं।
साल 2022 में दोनों ने अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक बेटे को खो दिया था। यह पल उनके लिए बेहद दर्दनाक रहा, लेकिन परिवार ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
अर्जेंटीना में जन्मी और स्पेन के जाका में पली-बढ़ी जॉर्जिना ने डांस की ट्रेनिंग ली। बाद में मैड्रिड आकर उन्होंने रिटेल जॉब्स से लेकर मॉडलिंग और बिजनेस तक का सफर तय किया।
जॉर्जिना ने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो I Am Georgina में अपनी लग्जरी लाइफ, परिवार और पर्सनल मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर किए, जिससे वे ग्लोबल स्टार बन गईं।