कौन है एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिसकी कारण पाकिस्तान है बौखलाया, कर रहा एशिया कप बायकॉट करने की बात

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट थे, जब टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हैंडशेक नहीं किया।
इसके बाद जब टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया तो इंडिया के प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ साथ नहीं मिलाया।
जिसके लिए पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइकॉफ्ट को ही जिम्मेदार माना। जिसके कारण ही अब पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबले को बॉयकॉट करने की धमकी दे रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि पाकिस्तान ने आईसीसी में एडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत की है।
पीसीबी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग की है। पीसीबी की शिकायत ये है कि पाइक्रॉफ्ट ने पक्षपात किया और मैच रेफरी होने के नाते वह कप्तानों को हाथ न मिलाने का निर्देश नहीं दे सकते थे।
बता दें कि एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी ने खारिज कर दी है। पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी को हटाया नहीं गया तो वे यूएई के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला नहीं खेलेंगे और एशिया कप से अपना नाम वापस ले लेंगे।
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पाइक्रॉफ्ट सबसे अनुभवी मैच रेफरी में एक हैं। वह 2009 से आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं। अभी तक वह 103 टेस्ट के साथ 248 वनडे और 183 टी20 इंटरनेशनल मैच में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही वह 21 महिला टी20 इंटरनेशनल में भी मैच रेफरी रहे।
69 साल के एंडी पायक्रॉफ्ट इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। जिम्बाब्वे के लिए उन्होंने 3 टेस्ट के अलावा 20 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम कुल 447 रन दर्ज हैं।