तमिलनाडु से आने वाले धावक विशाल टीके (Vishal TK) ने नया इतिहास लिखते हुए 400 मीटर की दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया।
2 / 6
अब विशाल इस कैटेगरी की दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले नए खिलाड़ी बन गए। विशाल ने 6 साल पुराना रिकॉर्ड चकानचूर किया है।
3 / 6
विशाल ने 64वीं राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह कमाल किया। यह प्रतियोगिता चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रही है, जहां विशाल ने 45.21 सेकंड के साथ 400 मीटर की रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड कायम कर दिया।
4 / 6
इससे पहले 2019 में मोहम्मद अनस ने 45.21 सेकंड के साथ नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे अब विशाल टीके ने तोड़ दिया है।
5 / 6
बताते चलें कि इससे पहले विशाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45.57 सेकेंड था, जो उन्होंने साउथ कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप 2025 के दौरान किया था।
6 / 6
प्रतियोगिता में विशाल चौथे नंबर पर रह थे। वह ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने से सिर्फ 0.02 सेंकड दूर रह गए थे।