Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले अभ्यास के लिए उतरे किंग कोहली, वायरल तस्वीरों से जीता दिल; एक नजर आप भी देखें
विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मैदान पर उतरना हैं। वह टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
कोहली के विजय हजारे में खेलने को लेकर चर्चा तेज है। वह 15 साल बाद इस टूर्नामेंट के लिए मैदान पर उतरेंगे।
बता दें कि किंग कोहली दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वह शुरुआती 2 मैचों में दिल्ली के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
टूर्नामेंट के लिए कोहली ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उनके अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में कोहली के साथ ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं। पंत भी शुरुआती 2 मैचों में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं।