विराट कोहली ने भारत के लिए 2025 में शानदार खेल दिखाया। इस साल कोहली भारत के लिए मुख्यत: वनडे क्रिकेट खेलते नजर आए।
2 / 6
2025 में कोहली ने सिर्फ एक टेस्ट खेला, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। वहीं टी20 इंटरनेशनल से वह पिछले साल यानी 2024 में ही संन्यास ले चुके थे।
3 / 6
अब वनडे में शानदार प्रदर्शन के चलते कथित तौर पर कोहली को आईसीसी ने 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया। इससे पहले कोहली 4 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं, जबकि बाबर आजम ने सिर्फ 2 बार ही जीता है।
4 / 6
आईसीसी ने कुल 10 खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया, जिसमें विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं। मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं, लेकिन लिस्ट से उनका नाम गायब रहा।
5 / 6
हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 की औसत से कुल 302 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था।
6 / 6
बता दें कि 2025 में कोहली ने कुल 13 वनडे खेले, जिनकी 13 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 65.10 की औसत से 651 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले।