Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने युथ वनडे में अपना तीसरा शतक जमाया और इतिहास रच दिया। ये तीनों शतक उन्होंने 16 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही बना दिए।
वैभव सूर्यवंशी ने 14 की उम्र में बाबर आजम को छोड़ा पीछे, दुनिया में रच डाला नया इतिहास
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने युथ वनडे में अपना तीसरा शतक जमाया और इतिहास रच दिया। ये तीनों शतक उन्होंने 16 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही बना दिए।
वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में अपना तीसरा यूथ वनडे शतक जड़कर पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले दुनिया में सिर्फ बाबर ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 15 साल या उससे कम उम्र में एक से ज्यादा शतक लगाए थे।
वैभव सूर्यवंशी अब इंटरनेशनल यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाजिद खान के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कप्तानी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
वैभव सूर्यवंशी ने केवल 14 साल 186 दिन की उम्र में अपने तीन शतक पूरे कर लिए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने सामी असलम, शुभमन गिल और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को उम्र के इस फासले में कोसों दूर छोड़ दिया है।
वर्तमान समय में वैभव सूर्यवंशी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 14 साल की उम्र में ही 3 इंटरनेशनल यूथ शतक दर्ज हैं। इतिहास में अब तक कोई भी दूसरा खिलाड़ी इतनी छोटी उम्र में इस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुँच सका है।
भारत की ओर से सबसे कम उम्र में कप्तान के तौर पर उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड पहले अनमुक्त चंद के नाम था। वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में ये कारनामा कर अनमुक्त चंद के 18 साल वाले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।