Tilak Varma Birthday: 23वां जन्मदिन मना रहे हैं तिलक वर्मा, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने कुछ इस अंदाज में किया विश
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी तिलक वर्मा आज यानी 8 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं।
तिलक वर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जो कंगारूओं के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं है।
तिलक वर्मा के जन्मदिन पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की।
तिलक इन तस्वीरों में रोहित शर्मा की बेटी समायरा के साथ नजर आ रहे हैं। रितिका द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने कई बार ये बात कई इंटरव्यू में बताई है कि उनकी बेटी समायरा तिलक वर्मा के बेहद करीब है और उन्हें काफी मानती है।
रितिका ने तिलक वर्मा को बर्थडे विशेज देते हुए पहली तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा हैप्पी बर्थडे टू आर फेवरिट तिलक वर्मा। इस तस्वीर में रोहित की बेटी समायरा स्विमिंग पूल में तैर रही हैं और तिलक उनके पास खड़े हैं।
दूसरी तस्वीर में रितिका ने लिखा ए वेरी स्पेशल मेंम्बर टू आर फैमिली। इस तस्वीर में रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा और वाइफ रितिका के साथ नजर आ रहे हैं।