Temba Bavuma: 'बौने' टेम्बा बवुमा का 'विशाल' रिकॉर्ड बरकरार द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 26 Nov 2025, 04:29 PM Updated: 26 Nov 2025, 04:32 PM Temba Bavuma 1 / 6 टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को 408 रनों के विशाल अंतर से हराया है। 2 / 6 इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत को व्हाइटवॉश कर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली है। 3 / 6 इस टेस्ट सीरीज़ में भी टेम्बा बावुमा ने बतौर कप्तान अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा है। 4 / 6 उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं गंवाया है और वे पूरी तरह अपराजित रहे हैं। 5 / 6 उनकी ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। 6 / 6 बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। Follow Us