Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल की और बिगड़ी तबीयत! सांगली से मुंबई के हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 25 Nov 2025, 12:49 PM Updated: 25 Nov 2025, 12:56 PM Smriti Mandhana future husband Palash Muchhal 1 / 6 भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की बीते रविवार (23 नवंबर) को म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से शादी होने वाली थी। 2 / 6 शादी के दिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब हुई। फिर उसके बाद सामने आई खबर में बताया गया कि पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई है। 3 / 6 तबीयत बिगड़ने के बाद पलाश को सांगली के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पलाश को वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की समस्या हुई थी। 4 / 6 अब NDTV की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पलाश को सांगली से मुंबई के हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। 5 / 6 बता दें कि पलाश को जिस स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है उसकी गंभीरता अभी तक पता नहीं चल सकी है। 6 / 6 वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद पलाश ने खुद शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। Follow Us