साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का है जो 1764 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप 1760 रनों के साथ है, तीसरे नंबर पर जो रूट (1598 रन), ब्रायन बेनेट (1585 रन) पांचवां नाम पाकिस्तान के सलमान अली आगा का है। जो इस साल कुल 1569 रन बनाने में कामयाब रहे।