Shreyas Iyer: अब कैसे हैं श्रेयस अय्यर? फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी सीरियस चोट आ गई। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान चोट आ गई थी।
चोट इतनी सीरियस थी कि श्रेयस अय्यर को तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। फिजियो जब श्रेयस अय्यर को लेकर स्कैन्स के लिए ले गए तो पता चला उनकी पसलियों में चोट आ गई है।
बीसीसीआई ने एक हफ्ते पहले उनकी हालत पर मेडिकल अपडेट देते हुए कहा था कि वो काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
हाल ही में श्रेयस अय्यर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो एक फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को देखने के बाद से फैंस उनको भर-भरकर दुआएं दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ये अपडेट दिया था कि वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।