शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'माता-पिता के दिल में छिपा, खामोशी, विश्वास और अथाह प्यार से सुरक्षित। हमारा छोटा सा राज आखिरकार आ गया है। स्वागत है, प्यारे बेटे - वह सपना जिसे हमने 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप संजोकर रखा था।'