Shan Masood: टूट गया सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के शान मसूद ने किया कमाल; तीन दशकों का इंतजार खत्म द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 29 Dec 2025, 06:11 PM Updated: 29 Dec 2025, 06:18 PM Shan Masood 1 / 6 पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। 2 / 6 दरअसल अब मसूद पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। 3 / 6 उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। 4 / 6 मसूद ने प्रेसिडेंट कप डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में सुई नॉर्दर्न गैस का प्रतिनिधत्व करते हुए सहर एसोसिएट के खिलाफ 177 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। 5 / 6 इससे पहले यह रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम पर था, जिन्होंने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 188 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की थी। 6 / 6 इस तरह मसूद ने 3 दशकों से ज्यादा चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ा और उसपर अपना नाम लिखवा लिया। Follow Us