रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें अपलोड कर बुरा फंसे सरफराज खान! चंद मिनटों में कर दी डिलीट; जानें पूरा माजरा

रोहित शर्मा इन दिनों वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए हिटमैन ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसी तैयारी की कुछ तस्वीरें युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने शेयर कीं, जो उन्होंने कुछ मिनटों के अंदर ही डिलीट कर दीं। हालांकि जब तक सरफराज की डिलीट की हुई तस्वीरें वायरल हो गईं।
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और सरफराज खान प्रैक्टिस मोड में नजर आ रहे हैं। हिटमैन युवा बल्लेबाज को टिप्स देते हुए भी दिख रहे हैं।
लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सरफराज ने तस्वीरें अपलोड करने के कुछ ही मिनट बाद डिलीट क्यों कर दीं?
बता दें कि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों सरफराज ने तस्वीरें अपलोड करने के चंद मिनट बाद ही डिलीट कर दीं?