Sanju Samson to Mohammed Shami team selectors again ignore these 5 players in ODI Series
1 / 9
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। चोट की वजह से शुभमन गिल के बाहर होने से केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।
2 / 9
इसके साथ ही बीसीसीआई और टीम सिलेक्टर्स ने एक बार फिर कुछ ऐसे खिलाड़ियों की अनदेखी की है। जिनका वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड है।
3 / 9
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है संजू सैमसन का। संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। वो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
4 / 9
अपने आखिरी वनडे मैच में संजू ने शतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। संजू की अनदेखी से सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से को आग दे दी है। अब वो टीम सिलेक्टर्स और हेड कोच गौतम गंभीर को इस फैसले के लिए जमकर कोस रहे हैं।
5 / 9
टी20 में धमाल मचाने के बाद अभिषेक शर्मा को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए में मौका मिला था। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह सीनियर वनडे टीम में भी जगह बना सकते हैं। लेकिन टीम सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं दी।
6 / 9
रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शमी को एक बार फिर नजर अंदाज किया गया है। जब टेस्ट टीम की घोषणा हो रही थी तो फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।
7 / 9
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शमी वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। फिलहाल, शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयार कर रहे हैं। उन्हें बंगाल टीम में जगह मिली है।
8 / 9
अक्षर पटेल मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई। वह चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे।
9 / 9
मिडिल ऑर्डर की जान और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह मिल सकती थी, लेकिन उन्हें अनदेखा किया गया। सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं है। शायद इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।