इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम अब एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है।
भारत का पहला मुक़ाबला 10 सितंबर को यूएई के ख़िलाफ़ खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारत के स्क्वाड को लेकर काफ़ी चर्चाएं हो रही हैं।
एशिया कप 2025 में केएल राहुल या ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका देने की बात की जा रही है।
हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम संजू सैमसन पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ भरोसा जता सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम सबसे आगे चल रहा है।
संजू सैमसन पिछले कुछ सीरीज़ से टी20 फॉर्मेट में इस भूमिका में लगातार खेलते नज़र आ रहे हैं।
एशिया कप में वे सलामी बल्लेबाज़ या मिडल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में उतारे जा सकते हैं।