टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय क्रिकेट जगत का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। इसी के साथ सैमसन आज यानी 11 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
2 / 8
संजू सैमसन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। संजू सैमसन की वाइफ का नाम चारुलता है।
3 / 8
संजू सैमसन और चारुलता की मुलाकत पहली बार मार इवानियोस कॉलेज में हुई थी। जहां संजू इंग्लिश लिट्रेचर में बीए कर रहे थे तो वहीं चारुलता केमेस्ट्री से बीएससी कर रही थीं।
4 / 8
कॉलेज में चारुलता को पहली बार देखते ही संजू उनके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे, मगर शर्मीले स्वभाव की वजह से वो कभी बात नहीं कर पाए।
5 / 8
चारुलता से संजू सैमसन की पहली बातचीत फेसबुक पर हुई थी। संजू ने 22 अगस्त, 2013 को रात 11 बजे चारुलता को फेसबुक पर 'Hi' भेजा था।
6 / 8
वहां से जो बात का सिलसिला शुरू वो अबतक जारी है। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया।
7 / 8
इसके बाद 22 दिसंबर साल 2018 में कोवलम के एक रिसॉर्ट में उन्होंने शादी की। इस फंक्शन में फैमिली और कुछ क्लोज दोस्त शामिल हुए।
8 / 8
आपको बता दें कि संजू सैमसन ईसाई धर्म से आते हैं, जबकि चारुलता हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं। सैमसन पेशे से जहां क्रिकेटर हैं, वहीं उनकी पत्नी चारुलता एक बिजनेस वुमन हैं।