Sachin Tendulkar Son Arjun soon getting married to Saaniya Chandhok
1 / 6
Sachin Tendulkar Son Arjun: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर में खुशियां दस्तक देने वाली हैं। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही अपनी लंबे समय की साथी सानिया चंडोक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
2 / 6
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर और साानिया चंडोक की सगाई साल 2025 अगस्त में बेहद निजी तरीके से हुई थी। इस कपल की सगाई के बाद से फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि अब ये शादी कब करने वाले हैं।
3 / 6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की शादी मार्च 2026 में हो सकती है। हालांकि अभी तक तारीख का खुलासा तो नहीं हुआ है।
4 / 6
पर ऐसा माना जा रहा है सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन की शादी आईपीएल 2026 से पहले कर देंगे। सानिया चंडोक जो कि जल्द ही तेंदुलकर परिवार की बहू बनने वाली हैं, वो पेशे से क्या करती हैं और कौन है? आइए जानते हैं।
5 / 6
सानिया एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं। वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। सानिया पेट केयर ब्रांड की मालकिन भी हैं और लंबे समय से तेंदुलकर परिवार के करीब रही हैं।
6 / 6
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी का सेलिब्रेशन मुंबई में होगा और यह एक प्राइवेट प्रोग्राम रहेगा, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत के कुछ खास लोग ही शामिल होंगे।