सचिन तेंदुलकर ने गलती से होने वाली बहू सानिया चंडोक के साथ शेयर कर दी फोटो? मोमेंट वायरल

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनकी होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं।
तो क्या दिग्गज तेंदुलकर ने गलती से सानिया चंडोक के साथ तस्वीर शेयर कर दी? इसका जवाब 'नहीं' होगा, क्योंकि मास्टर-ब्लास्टर ने हाल ही में अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के पिलेट्स स्टूडियो की तस्वीरें शेयर कीं।
उन्होंने सारा को इसके लिए बधाई दी और एक लंबा नोट लिखा।
इन्हीं तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक भी नजर आईं। सानिया सिर्फ तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू नहीं हैं बल्कि वह सारा की अच्छा दोस्त भी हैं।
एक तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपने पिता सचिन के साथ मिलकर अपनी अकेडमी की ओपनिंग के लिए फीता काटती नजर आईं, उसी तस्वीर में साइड में सानिया चंडोक भी दिखाई दीं।