19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक है।
2 / 9
हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2 टेस्ट मैचों में सूपड़ा साफ करते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली।
3 / 9
इस जीत के बाद से अब टीम इंडिया का अगला मिशल ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की वनडजे सीरीज टीम इंडिया का टारगेट है।
4 / 9
ऑस्ट्रेलिया दौरे से रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला।
5 / 9
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज यानी 14 अक्टूबर को दिल्ली आ गए। एयरपोर्ट पर विराट कोहली को देखकर उनके फैंस का दिन ही बन गया।
6 / 9
रोहित शर्मा भी 14 अक्टूबर की शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। जहां से फिर टीम इंडिया 15 अक्टूबर की सुबह दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
7 / 9
रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मंगलवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि टीम के खिलाड़ी बुधवार को सुबह में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी, वहीं कोचिंग स्टाफ रात में रवाना होंगे।
8 / 9
BCCI ने पुष्टि की है कि टीम एक ही समूह में दिल्ली से पर्थ तक यात्रा करेगी, जहां 19 अक्टूबर को दौरा शुरू होगा। कोहली, रोहित और अय्यर भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
9 / 9
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। ODI सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।