Rohit Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा को देखने के लिए स्टेडियम की एंट्री फ्री, जानें कब और कहां होगा मैच द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 23 Dec 2025, 12:12 PM Updated: 23 Dec 2025, 12:28 PM Rohit Sharma 1 / 6 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आएंगे। 2 / 6 टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। शुरुआती 2 मुकाबलों में रोहित मुंबई के लिए उपलब्ध हैं। 3 / 6 मुंबई का पहला मुकाबला सिक्किम (24 दिसंबर) और दूसरा उत्तारखंड के खिलाफ (26 दिसंबर) होगा। दोनों ही मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे। 4 / 6 पहले मुकाबले के लिए सामने आए अपडेट में बताया गया कि 24 दिसंबर को स्टेडियम में फैंस की फ्री एंट्री होगी। 5 / 6 कथित तौर पर सुबह 9 बजे से फैंस मुंबई और सिक्किम के बीच मुकाबला फ्री एंट्री के जरिए देख सकेंगे। दर्शकों की एंट्री अमर जवान ज्योति मेन गेट से होगी। 6 / 6 यह फैंस के पास हिटमैन को फ्री में देखने का काफी अच्छा मौका है। Follow Us