IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली और रोहित शर्मा कितनी तारीख को खेलेंगे मैच? न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी भिड़ंत
रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं। दोनों दिग्गज कुछ दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों (दिल्ली और मुंबई) के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि फैंस 'रोको' यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को टीम इंडिया के लिए एक साथ खेलता हुए देखना चाहते हैं।
दोनों नवंबर और दिसंबर में अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे। अब सवाल यह उठ रहा है कि दोबारा रोहित और कोहली की जोड़ी कब और कहां देखने को मिलेगी?
तो आपको बता दें कि टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ दिखाई देंगे।