विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहले शतक निकला बिहार के कप्तान सकीबुल गनी का। सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में ही शतक जड़ दिया और ऐसा कर लिस्ट ए में शतक जमाने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। उन्होंने अपनी इनिंग में 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के शामिल रहे।