भारत के टेनिस दिग्गज रोहन बोपन्ना ने 45 साल की उम्र में संन्यास लेकर अपने 22 साल के करियर को अलविदा कह दिया।
2 / 7
उन्होंने शनिवार (01 नवंबर) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास का एलान किया।
3 / 7
रोहन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "टूर पर 20 ना भूलने वाले सालों के बाद, अब वक्त आ गया है कि मैं आधिकारिक तौर पर अपना रैकेट लटका छोड़ दूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।"
4 / 7
अब आइए जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद रोहन बोपन्ना की नेटवर्थ कितनी रह गई है। बता दें कि रोहन ने अपने करियर की ज्यादातर कमाई टूर्नामेंट की प्राइज मनी के जरिए की।
5 / 7
प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन के मुताबिक, रोहन ने करीब 52 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें ग्रैंड स्लैम और एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से होने वाली अहम कमाई शामिल है।
6 / 7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन बोपन्ना की नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है।
7 / 7
उनकी कमाई का मुख्य जरिया टूर्नामेंट की प्राइज मनी और स्पॉनसरशिप डील है।