Rishabh Pant wear 2 different shoes after injury Kolkata Eden Garden IND vs SA 1st test
1 / 6
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत की टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई है। इससे पहले वो पैर की इंजरी को लेकर बाहर थे।
2 / 6
टीम में वापसी के बाद ऋषभ पंत जब अपनी पहली इनिंग खेलने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर उतरे तो दो डिजाइन के जूते पहने नजर आए।
3 / 6
दोनों पैरों में अलग-अलग डिजाइन के जूते वाली ऋषभ पंत की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छा चुकी है। ऋषभ पंत का एक जूता आगे से काले रंग का था। वहीं दूसरे जूते में ऐसा नहीं था। वो सफेद ही था।
4 / 6
पंत ने काले रंग का जूता अपने उसी पैर पहन रखा था, जिसकी इंजरी से उबरकर वो लौटे थे। हो सकता है वो जूता पंत के उस पैर को ही ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
5 / 6
दो डिजाइन के जूते पहनकर ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरने वाले ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
6 / 6
ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 24 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।