Rinku Singh: रिंकू सिंह ने गेंदबाजों की ऐसी लगाई मार, बना डाला करियर का बेस्ट स्कोर; इस टीम के खिलाफ बरसे द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 19 Nov 2025, 06:16 PM Updated: 19 Nov 2025, 06:30 PM Rinku Singh 1 / 6 रिंकू सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 2 / 6 रिंकू ने टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोरदार पारी खेलते हुए अपने करियर का बेस्ट स्कोर हासिल कर लिया। 3 / 6 कोयंबटूर में खेले गए मुकाबले में यूपी की पहली पारी में रिंकू ने 247 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 176 रन स्कोर किए। 4 / 6 176 रन का स्कोर रिंकू के ना सिर्फ फर्स्ट क्लास करियर बल्कि ओवरऑल उनके करियर का बेस्ट स्कोर बन गया। 5 / 6 रिंकू की शानदार पारी की बदौलत यूपी की टीम 460/10 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। 6 / 6 रिंकू को इस शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। Follow Us