Rinku Singh: रिंकू सिंह ने बहन को दिया बेशकीमती तोहफा, सामने आई तस्वीरें; जान लीजिए कीतम द्वारा मोहम्मद अलफैज Published: 06 Oct 2025, 07:20 PM Rinku Singh 1 / 6 रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एशिया कप के फाइनल में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की थी। 2 / 6 अब टूर्नामेंट के बाद रिंकू ने अपनी बहन नेहा सिंह को बेशकीमती गिफ्ट दिया है। 3 / 6 दरअसल रिंकू ने बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीरें नेहा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं। 4 / 6 तस्वीरों के अलावा नेहा सिंह ने स्कूटी के साथ कुछ वीडियो भी शेयर की हैं। बता दें कि रिंकू ने VIDA VX2 स्कूटी बहन को गिफ्ट दी है। View this post on Instagram A post shared by Neha ❤️ (@_neha_singh_0700) 5 / 6 स्कूटी की कीमत करीब 1 लाख रुपये आसपास है। एक चार्ज में यह स्कूटी करीब 92 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड करीब 70 kmph के करीब है। 6 / 6 गौरतलब है कि नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। Follow Us