रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़कर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं।
2 / 6
जडेजा ने 12 सीजन तक खेलने के बाद चेन्नई का साथ छोड़ा। वहीं ट्रेड के बाद जडेजा ने अपने बयान से हलचल पैदा कर दी।
3 / 6
ट्रेड के बाद जडेजा ने चेन्नई का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने राजस्थान को अपना घर बता दिया।
4 / 6
राजस्थान से जुड़ने के बाद एक जडेजा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "राजस्थान ने मुझे मेरा पहला मंच और जीत का स्वाद दिया था।"
5 / 6
जडेजा ने आगे कहा, "वापसी करना खास लगता है। ये मेरे सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि घर है। राजस्थान के साथ ही पहला आईपीएल जीता था और उम्मीद है कि अपने मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और भी खिताब जीतूंगा।"
6 / 6
बता दें कि राजस्थान में जाने के साथ जडेजा को 4 करोड़ का नुकसान हो गया। चेन्नई में 18 करोड़ की फीस पर खेलने वाले जडेजा को राजस्थाने 14 करोड़ी की फीस में साइन किया।