अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट के इतिहास में 650 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं।
2 / 6
राशिद ने लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स पर खेले गए मुकाबले में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
3 / 6
इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे मेंस हंड्रेड में राशिद ने 2025 के सीजन में ओवल इंविंसिबल्स के लिए डेब्यू किया और लंदन स्प्रिट के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए।
4 / 6
इन 3 विकेट के साथ राशिद ने 650 विकेट का आंकड़ा छुआ। राशिद इससे पहले एसए20 के जरिए टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, जब उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा था।
5 / 6
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट:-
राशिद खान- 651 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 631 विकेट,
सुनील नरेन- 589 विकेट,
इमरान ताहिर- 547 विकेट,
शाकिब अल हसन- 498 विकेट,
6 / 6
गौरतलब है कि राशिद ने अब तक अपने करियर में 482 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। राशिद ने 2015 में टी20 डेब्यू किया था।