वनडे में 90 से 99 रन के बीच आउट हुए ये दिग्गज बल्लेबाज, सचिन-कोहली समेत लिस्ट में और भारतीय शामिल द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 28 Aug 2025, 12:50 AM Updated: 28 Aug 2025, 12:56 AM Virat Kohli and Sachin Tendulkar 1 / 7 सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 17 बार नर्वस-90 पर आउट हुए और शतक से चूकने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। 2 / 7 श्रीलंका के महान बल्लेबाज अरविंदा डी सिल्वा वनडे में 7 बार 90 के पार जाकर भी शतक से चूक गए। 3 / 7 जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर भी 7 मौकों पर नर्वस-90 का शिकार बने और शतक पूरा नहीं कर पाए। 4 / 7 न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज नाथन एस्टल 7 बार शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए। 5 / 7 किवी कप्तान केन विलियमसन वनडे में 7 बार 90+ रन बनाकर भी शतक से दूर रह गए। 6 / 7 दुनिया के सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली 6 बार नर्वस-90 में अटके, हालांकि उनके नाम 51 शतक दर्ज हैं। 7 / 7 भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 6 मौकों पर शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए। Follow Us