Highest Totals in T20Is: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) के खिलाफ टी20 मैच में 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया, जो एक खास रिकॉर्ड बन गया। लेकिन फिर भी इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में टॉप पर नहीं पहुंच सका।
हाल ही में फिल सॉल्ट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन अभी भी टॉप पर दूसरी टीम है।
23 अक्तूबर 2024 को जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 344 रन बनाए। इस स्कोर के साथ जिम्बाब्वे टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर नेपाल है। 27 सितंबर 2023 को नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे।
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है। 12 सितंबर 2025 को इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए थे।
लेकिन इंग्लैंड एकमात्र टीम है जिसने टी-20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वहीं, भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बता दें कि भारत ने 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए थे।