'मां, मेरे लिए दुआ करना...' इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले मोहम्मद सिराज ने अपनी अम्मी से क्या कहा था? द्वारा प्रियंशु कुमार Published: 05 Aug 2025, 07:06 PM Mother Siraj With His Mother 1 / 6 भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। 2 / 6 इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और शानदार प्रदर्शन किया। 3 / 6 सीरीज के बाद सिराज काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद किया। 4 / 6 इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने बताया कि टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने अपनी अम्मी से खास बातचीत की थी जिसका जिक्र अभी सामने आया है। 5 / 6 सिराज ने अपनी माँ से कहा था कि वह उनके लिए दुआ करें, ताकि वह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके भारत का नाम रोशन कर सकें। 6 / 6 उनकी माँ ने बताया कि सिराज अपने पिता से बेहद प्यार करते थे और उनके पिता भी उन्हें दिल से चाहते थे। वे अपने पिता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। Follow Us