भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज के जिन दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की उसमें मोहम्मद सिराज ने पंजा खोला है।
2 / 8
मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड को देखें तो पता चलेगा कि उन्होंने टेस्ट करियर में 5 बार पंजा खोला है जिसमें से भारत ने 4 बार जीत हासिल की है और एक बार मैच ड्रॉ हो गया था।
3 / 8
यानी सिराज ने टीम इंडिया के लिए जब भी उम्दा प्रदर्शन किया है भारत उस मैच में कभी नहीं हारा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद सिराज हर ओर छाए हुए हैं।
4 / 8
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला था और ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में। जिसके दम पर भारत ने ओवल में जीत हासिल की।
5 / 8
इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल की है। ऐसा मोहम्मद सिराज के साथ टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हुआ कि वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अंडर-15 बॉलर की श्रेणी में आए हों।
6 / 8
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने 12 पायदान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग हासिल की।
7 / 8
सिराज ने जनवरी 2024 में हासिल की गई अपनी 16वीं रैंकिंग में सुधार किया है। उनके साथी खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 59वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
8 / 8
गेंदबाजों की लिस्ट में अभी भी जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। वह ओवल टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई हटा नहीं सका।