भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बुधवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
2 / 7
शमी वैसे तो तीनों फॉर्मेट के गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में ज्यादा अहम माना जाता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जून, 2023 में खेला था।
3 / 7
शमी की लगभग बराबर उम्र के विराट कोहली (36 साल) टेस्ट और टी20 फॉर्मेट के संन्यास ले चुके हैं। शमी मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं।
4 / 7
हालांकि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद शमी ने एक बयान में कहा था कि अगर वो दिलीप ट्रॉफी खेल सकते हैं तो एशिया कप क्यों नहीं।
5 / 7
शमी की बढ़ती उम्र उन्हें धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी मोड़ पर पहुंचा रही है। बढ़ती उम्र के साथ खराब प्रदर्शन भी शमी के लिए मुश्किल बन रहा है।
6 / 7
हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले में शमी काफी खराब लय में नजर आए थे। उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 100 रन खर्च कर सिर्फ 1 विकेट चटकाया था। वहीं दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था।
7 / 7
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 02 अक्टूबर से खेली जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी को इस सीरीज में जगह मिलती है या नहीं।