डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो में उनका सफर जितना मनोरंजक रहा है, उतना ही चर्चा का विषय भी बन गया है।
2 / 8
धनश्री वर्मा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ भी रह चुकी हैं। धनश्री और चहल ने 2020 में शादी की थी लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया।
3 / 8
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
लंबे समय से अलग रहने के बाद साल 2025 मार्च में इस कपल के बीच तलाक हो गया। लंबे समय तक इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहीं।
4 / 8
राइज एंड फॉल में शामिल अरबाज पटेल और धनश्री रिश्तों को लेकर बात कर रहे थे। जहां अरबाज ने धनश्री से चीटिंग की बारे में बात की।
5 / 8
अरबाज ने कहा मुझे ऐसा सुनने में आया था कि आपने धोखा दिया है। इस पर धनश्री ने रिएक्ट करते हुए इसे गलत और फालतू बताया है।
6 / 8
धनश्री ने कहा, वो तो फैलाएंगे न फालतू बात, उनको डर है कि मैं मुंह न खोल दूं, तो दबाएंगे न। मैं बता दूंगी न एक-एक बात, तो ये शो आपको पीनट लगेगा।
7 / 8
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal
तलाक की सुनवाई के आखिरी दिन युजवेंद्र चहल ने 'बी योर ओन शुगर डैडी' लिखी एक टी-शर्ट पहनी थी, जिसपर खूब हंगामा मचा था। ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि धनश्री ने चहल से अच्छी-खासी गुजारा भत्ता मांगा था।
8 / 8
धनश्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शुरुआत में उन्हें इस स्टंट के बारे में पता नहीं था, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला तो उन्हें झटका लगा क्योंकि उन्होंने चहल से ऐसी उम्मीद नहीं की थी।